मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संसद में गूंजा किसान सम्मान निधि का मुद्दा, बीजेपी सांसद ने पूछा- MP के किसानों को क्यों नहीं मिला फायदा - Kisan Samman Nidhi

किसान सम्मान निधि का मुद्दा संसद में गूजा है. होशंगाबाद से बीजेपी सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने ये मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूछा कि एमपी के किसानों को इसका फायदा क्यों नहीं मिल रहा.

rao uday pratap singh
बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह

By

Published : Dec 3, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 5:55 PM IST

दिल्ली/होशंगाबाद। होशंगाबाद सीट से बीजेपी सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने मध्यप्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि नहीं मिलने का मुद्दा संसद में उठाया है. उन्होंने सदन के जरिए सरकार से पूछा है कि आखिर क्यों मध्यप्रदेश के किसानों को अब तक किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल पाया है.

संसद में गूंजा किसान सम्मान निधि का मुद्दा

राव उदयप्रताप सिंह के प्रश्न के जवाब में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि 'जब तक राज्य सरकारें किसानों का डेटा नहीं भेजतीं तब तक राशि रिलीज नहीं की जा सकती है. केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकारों से जानकारी मांगती रही, लेकिन जब तक राज्य सरकारें किसानों का डेटा नहीं भेजेंगी, तब तक किश्त कैसे रिलीज की जा सकती है'.

यही वजह है कि मध्यप्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि का वितरण नहीं हो पाया है. सदन में प्रश्नकाल के दौरान सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने किसान सम्मान निधि के वितरण का प्रशन उठाया है. हालांकि राज्य सरकार द्वारा डेटा नहीं भेजे जाने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details