होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील में भरत मंदिर पहुंचे दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास जी महाराज ने कहा कि अयोध्या राम जन्मभूमि पर मोदी और योगी के कार्यकाल में जल्द ही श्रीराम मंदिर बनेगा और जल्द ही सुप्रीम कोर्ट भी इसमें अपना फैसला सुनाने वाला है.
मोदी और योगी के कार्यकाल में जल्द ही बनेगा अयोध्या में राम मंदिर - महंत सुरेश दास - इटारसी तहसील में भरत मंदिर पहुंचे दिगंबर अखाड़े के महंत
जिले की इटारसी तहसील में भरत मंदिर पहुंचे दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने जल्द ही राममंदिर बनने की बात कहीं.
महंत सुरेश दास का कहना है कि जिस तरह हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है. उसी तरह सुप्रीम कोर्ट भी जल्द ही अयोध्या के राम मंदिर पर फैसला सुनाने वाली है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई भी चाहते हैं कि अयोध्या की रामजन्म भूमि पर प्रभु श्रीराम का मंदिर बने. हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि वह राम जन्मभूमि है. लेकिन कुछ मुस्लिम भाई हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं, जिसके चलते हमें भी सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा.
सुरेश दास महाराज ने ये भी कहा कि हम कोर्ट का आदर करते हैं, सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में जिस तरह सोमनाथ मंदिर सरदार वल्लभभाई पटेल ने बनवाया था उसी तरह अयोध्या में श्री राम मंदिर मोदी और योगी के कार्यकाल में जल्द ही बनेगा.