होशंगाबाद।सोहागपुर में राम रहीम रोटी बैंक कई दिनों से गरीब, जरूरतमंद और बेसहारा और भूखे लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध करा रहा है. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है ऐसे में राम रहीम रोटी बैंक, रेलवे स्टेशन पर दोनों वक्त भोजन और सुबह चाय-नाश्ता गरीब बेसहारा लोगों को दे रही है. इतना ही नहीं ये समिति रेलवे स्टेशन के अलावा वार्डों में चिन्हित लोगों को भोजन के पैकेट भी बांट रहे हैं.
कोरोना परोपकार: राम रहीम रोटी बैंक दे रहा है बेसहारा और जरूरतमंदों को भोजन - निशुल्क दवा वितरण
होशंगाबाद में राम रहीम रोटी बैंक जरूरतमंदों को भोजन दे रहा है. जिससे गरीब और भूखे लोगों को काफी मदद मिल रही है.
बेसहारा और जरूरतमंदों को भोजन
रेलवे स्टेशन या शहर में कहीं भी वृद्ध और बीमार लोगों की जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है. बता दें कि राम रहीम रोटी बैंक दोपहर के भोजन के लिए खाने के 70 पैकेट और शाम को खाने के लिये 60 पैकेट प्रतिदिन जन सहयोग से बनवा रही है.