होशंगाबाद।इटारसी में संविधान बचाओ रैली सभा का आयोजन किया गया. एसटी, एससी, ओबीसी और शंकर संगठन के लोगों ने ये आयोजन जय स्तंभ चौक पर किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ उन्होंने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
इटारसी में भारत बंद के तहत रैली का आयोजन, नहीं दिखा बंद का असर - Police force deployed for security
होशंगाबाद के इटारसी में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. भारत बंद का आह्वान फेल रहा, लोग दुकान खोलकर काम करते दिखे.
भारत बंद के तहत रैली का आयोजन
हालांकि इस दौरान शहर की अधिकांश दुकानें रविवार के होने के बावजूद भी खुली रहीं. शहर में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. इस भारत बंद में मुस्लिम, क्रिश्चियन, एसटी, एससी, और ओबीसी संगठनों का सहयोग रहा. खास बात ये रही कि इस प्रदर्शन और आम सभा में जितने लोग वहां बैठे थे, उससे कई गुना पुलिस वहां पर देखी गई.
Last Updated : Feb 23, 2020, 6:27 PM IST