होशंगाबाद। रक्षाबंधन के लिए लोगों में एक अलग ही उत्साह रहता है. त्यौहार आते ही बाजार में रौनकर छा जाती है. रक्षाबंधन इस साल 15 अगस्त को है, लेकिन बाजार राखियों से अभी से पटा हुआ है.
राखियों से सजा बाजार, खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह - ख़रीदारी
रक्षाबंधन का त्यौहार करीब आते ही लोगों ने ख़रीदारी करना शुरू कर दिया हैं.जिसके चलते बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली.
राखियों से सजा बाजार
रक्षाबंधन को लेकर लोग लगातार बाजारों से खरीदारी कर रहे हैं. आज बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली. लोग घर से निकलकर खरीदारी करने में व्यस्त हैं. राखी के बाजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन हैं. भारतीय संस्कृति के अनुसार राखी पर बहनें अपने भाइयों के घर जाती हैं. जिसके चलते बाजार में अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही हैं.