होशंगाबाद। इटारसी और आसपास के क्षेत्रों में देर रात फिर मॉनसून सक्रिय हो गया जिसके कारण बीती रात को दो बजे, तवाडेम के तीन गेटों को तीन-तीन फीट पर खोला गया है. बता दें, हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा, वहीं तवाडेम का जल स्तर 1,166 फीट है.
देर रात सक्रिय हुआ मॉनसून, तीन फीट तक खोले गए तवा डेम के गेट - तीन फीट खोले गए तवाडेम के गेट
इटारसी और आसपास के क्षेत्रों में फिर मॉनसून सक्रिय हुआ जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई. वहीं तवाडेम के तीन गेटों को तीन-तीन फीट पर खोला गया है जिससे जलस्तर बढ़ा है.
इटारसी और आसपास के क्षेत्र में देर रात अचानक मानसून सक्रिय होने पर गरज चमक के साथ तेज बारिश होने लगी, जो सुबह तक जारी रही. बारिश हो जाने से जहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है, लेकिन इस बारिश ने किसानों की सोयाबीन और धान की फसल को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
तवाडेम के तीन गेटों से पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फिलहाल डेम का वॉटर लेवल 1,166 फीट पर है, वहीं एसडीओ ने बताया कि बारिश से डेम से एचईजी को बिजली बनाने के लिए 20 हजार क्यूसेक पानी दिया जा रहा है.