मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई, रेस्ट हाउस के टीन शेड उड़े

जिले में हुई बेमौसम बारिश से किसान चिंता में आ गए हैं. वहीं शुक्रवार को तेज आंधी-तूफान के चलते इटारसी रेस्ट हाउस के टीन शेड हवा में उड़ गए.

By

Published : Mar 13, 2021, 12:21 AM IST

Teen shed by storm
आंधी-तूफान से उड़े टीन शेड

होशंगाबाद। तेज आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश से जिले के किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. शुक्रवार को इटारसी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ने लगी. एक ओर तेज बेमौसम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखा जा रही है, वहीं आंधी तूफान से इटारसी रेस्ट हाउस के टीन शेड हवा में उड़ गए. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हाल ही में इसका रिनोवेशन हुआ था. वहीं आंधी-तूफान से इटारसी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई.

आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई

रात भर गड़गड़ाते रहे बादल

तेज आंधी तूफान के साथ ही रात भर बादल गड़गड़ाते रहे. वहीं शहर के कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई. अचानक बारिश से खेतों में लगी रबी फसल को भी नुकसान पहुंचने का आशंका व्यक्त की जा रही है. आंधी तूफान से शहर में लगे होर्डिंग्स और फ्लेक्स टूट गये. गेहूं की फसल खेतों में आंधी तूफान से बिछ गई. इससे किसानों की पैदावार में नुकसान होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details