होशंगाबाद।जिले में लगातार देर रात से तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश से सोहागपुर की पलकमती उफान पर आ गई. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बारिश का पानी नदी से सब्जी मंडी तक जमा हो गया. इससे लोगों और सब्जी विक्रेताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं भारी बारिश को लेकर स्थानीय प्रशासन भी पहले से अलर्ट देखा गया.
पलकमती नदी उफान पर, सब्जी मंडी में भरा बारिश का पानी - Heavy rain in Hoshangabad
होशंगाबाद जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जिले की सोहागपुर की पलकमती नदी उफान पर आ गई है वहीं जिले के निचली बस्तियों में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.
तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम अपने दल बल के साथ शहर के निचली बस्तियों में सतत निगरानी कर रहे थे. बारिश से शहर के कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया, हालांकि इस दौरान प्रशासन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त देखा गया. बारिश का पानी पलकमती नदी के ऊपर से बहने से राज्य मार्ग काफी समय तक बंद रहा.
तेज बारिश से जिले की कई नदी नाले उफान पर आने से कई ग्रामीण इलाका का संपर्क टूट गया. देर रात से तेज बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. बारिश की वजह से अधिकांश दुकानें 11 और 12 बजे खुलीं. बारिश कम होने से लोग बाजारों में देखा गया. वहीं सब्जी मंडी में जल भराव की वजह दुकानें कम ही लगी. लोग बारिश की वजह से सब्जी मंडी भी नहीं आए.