होशंगाबाद। मवेशियों के मालिकों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण जानवरों के रेल पटरी पर आने की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पूरे भोपाल मण्डल पर व्यापक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मण्डल के सभी आउट पोस्टों के प्रभारियों तथा रेल पथ निरीक्षकों के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल कार्मियों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में रेल पटरी के किनारे मवेशियों को चराने वाले लोगों से मिलकर उनको समझाया जा रहा है कि पटरी पर जानवर आकर ट्रेन से टकराने से उनकी जान तो जाती ही है, साथ ही यह संरक्षा के लिए घातक भी है. यह रेलवे ट्रैक पर ट्रेस पासिंग (trespassing ) में आता है, और गुनाह दर्ज किया जा सकता है.
ट्रेन से टकरा जाते हैं जानवर
इसी कड़ी में रेल सुरक्षा बल आउटपोस्ट पवारखेड़ा के मध्य क्षेत्राधिकार में रेल लाइन के किनारे बसे गांव बुधवाडन, आगरा, ब्यावरा एवं आदमगढ़ के लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें समाझाइश दी गई कि वे रेलवे ट्रेक पर अपने जानवरों को नहीं आने दें. इससे ट्रेन से टकराकर बेजुबान जानवर की जान जाती है.