होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने रेलवे के निजीकरण के विरोध में प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी कर रेलवे के निजीकरण पर विरोध जताया.
निजीकरण को लेकर रेलवे मजदूर संघ का विरोध, केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन - निजीकरण के विरोध जमकर नारेबाजी
इटारसी रेलवे जंक्शन में शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने रेलवे के निजीकरण के विरोध जमकर नारेबाजी की.
निजीकरण को लेकर रेलवे मजदूर संघ का विरोध
ट्रेड यूनियन अधिकार सप्ताह के अंतर्गत वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ इटारसी की सभी पांचों शाखाओं के अध्यक्ष और सचिव सहित समस्त पदाधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जमकर नारेबाजी की गई. उन्होंने मजदूर विरोधी नीति, रेल के निजीकरण और वर्तमान सरकार के श्रम कानून विरोधी रवैया के खिलाफ अपना गुस्ता व्यक्त किया. प्रदर्शन के दौरान वेस्ट रेलवे मजदूर संघ के कई पदाधिकारी और रेल कर्मी मौजूद रहे.