मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकद टिकट खरीदने का झंझट खत्म! डिजिटल भुगतान पर रेलवे यात्रियों को मिल रहा डिस्काउंट - indian railway news

टिकट खरीदने के लिए डिजिटल भुगतान करने पर रेलवे यात्रियों को तय किराये में 5 फीसदी छूट (Railway passengers are getting discount on digital payment to buy tickets) देगा, ऑनलाइन भुगतान के लिए भोपाल रेल मंडल ने अपने सभी स्टेशनों पर पीओएस मशीन लगा दिया है, ताकि यात्री आसानी से डिजिटल भुगतान कर सकें.

Railway passengers are getting discount on digital payment to buy tickets
नकद टिकट खरीदने का झंझट खत्म!

By

Published : Feb 6, 2022, 10:38 PM IST

होशंगाबाद। भोपाल रेल मंडल कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिये मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशन (हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी) पर स्थित आरक्षण काउंटर पर प्लेटफॉर्म एवं आरक्षित टिकट का भुगतान (Railway passengers are getting discount on digital payment to buy tickets) करने के लिये पीओएस मशीनें लगाया है. इन मशीनों के जरिए यात्री प्लेटफॉर्म एवं आरक्षण टिकट का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं.

नकद टिकट खरीदने का झंझट खत्म!

घोड़ी के सड़क पर गोबर करने से निगम ने रोकी बारात, जुर्माना वसूलने के बाद दूल्हे को छोड़ा

टिकट के लिए डिजिटल भुगतान पर मिलेगी छूट

इसके अतिरिक्त मंडल के सभी आरक्षण कार्यालयों एवं खिड़कियों पर यूपीआई (UPI) के माध्यम से भी टिकट की राशि का भुगतान किया जा सकता है. यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने पर मूल किराये में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यात्रियों से अपील की है कि वह प्लेटफॉर्म टिकट अथवा आरक्षण टिकट खरीदते समय नगद भुगतान करने से बचें. भुगतान के लिए काउन्टर पर उपलब्ध पीओएस मशीन एवं यूपीआई (UPI) माध्यमों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और डिजिटल इंडिया मुहिम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं.

डिजिटल भुगतान के लिए मिली पीओएस मशीन

डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित कर रहा रेलवे

इस सुविधा के उपयोग करने से यात्री को अपने पास नकदी रखने के झंझट से मुक्ति मिलेगी, साथ ही कोविड संक्रमण से बचने में भी मदद मिलेगी. देश में शुरू की गई डिजिटल इंडिया अभियान की परिकल्पना को साकार करने के लिये भारतीय रेल सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को सभी भुगतान डिजिटल माध्यमों से करने के लिए लगातार प्रोत्साहित/प्रेरित कर रहा है, जिससे डिजिटल भुगतान में यात्रियों की रुचि बढ़ रही है.

नकद टिकट खरीदने का झंझट खत्म!

ABOUT THE AUTHOR

...view details