ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी रेलवे स्टेशन पर बनीं महात्मा गांधी की कलाकृतियों को रेल मंत्री ने सोशल मीडिया पर किया शेयर - Itarsi Railway Station

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इंस्टाग्राम पेज पर महात्मा गांधी की इटारसी स्टेशन पर विभिन्न कलाकृतियों को अपने इंस्टाग्राम पर अपडेट किया है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने इस्टाग्राम पर अपलोट किया गांधी जी का चरखा
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 6:50 PM IST

होशंगाबाद। महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष पर जगह जगह कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. अलग अलग रूप में गांधी के सत्यता और अहिंसा का संदेश भी दिया जा रहा है. देश के बड़े स्टेशनों में से एक इटारसी रेलवे स्टेशन भी गांधी जी के विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से उन्हें याद कर रहा है. जिसकी तस्वीरें रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है.


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा है कि" गांधी जी के विचारों का सन्देश प्रतिकृतियों के माध्यम से यात्रियों तक पहुंचाया जा रहा है. आधुनिक और स्वच्छ इटारसी मध्यप्रदेश का रेलवे स्टेशन" इस दौरान बाबू का चरखा, और गांधी के तीन बंदरों की कलाकृतियों की फोटो लगाई गई हैं.


रेलमंत्री के इस इंस्ट्राग्राम की फोटो को पांच हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं इसमें स्टेशन सजा हुआ दिख रहा है. वहीं इस दौरान इटारसी स्टेशन को गुबारे और लाइटिंग से भी सजाया गया है . जिसकी तस्वीर रेल मंत्री ने अपलोड की है.
बता दें कि इटारसी स्टेशन भारतीय रेलवे के बड़े जंक्शनों में से एक है जिस पर पर करीब 1 लाख से अधिक यात्री आते हैं इटारसी रेलवे स्टेशन पर 100 से अधिक ट्रेनें भी रुकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details