मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Eco Friendly Ganesha: रेलवे की ड्यूटी के बाद घर आकर विनोद बनाते हैं इको फ्रेंडली गणेश, इस बार मूर्तियों में दिखेगी G-20 की झलक - विनोद बनाते हैं इको फ्रेंडली गणेश

नर्मदापुरम के स्टेशन उप प्रबंधक विनोद चौधरी हर साल इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा बनाकर लोगों को नि:शुल्क बांटते हैं. फलिहाल इस साल भी वे पर्यावरण जागरूकता का परिचय देते हुए 151 इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा तैयार कर रहे हैं.

Eco Friendly Ganesha
इको फ्रेंडली गणेश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 12:07 PM IST

रेलवे की ड्यूटी के बाद घर आकर विनोद बनाते हैं इको फ्रेंडली गणेश

नर्मदापुरम।10 सालों से इको फ्रेंडली गणेश जी तैयार कर रहे रेलवे स्टेशन के अप स्टेशन प्रबंधक विनोद चौधरी, इस बार भी 151 इको फ्रेंडली गणेश जी बना रहे हैं. 15 दिन में गणेश प्रतिमा बनाने के लिए अप स्टेशन प्रबंधक का साथ उनका परिवार और उनके परिजन दे रहे हैं. विनोद बतौर रेल कर्मचारी, अपनी ड्यूटी कर इस कार्य में जुट जाते हैं. नेचुरल कलर, मिट्टी, रूई से तैयार इन प्रतिमा में इस वर्ष जी20 के साथ देश का तिरंगा हाथ में लेकर गणेश जी दिखाई देंगे. विनोद चौधरी इस बार इंद्रा नगर स्थित निवास पर रूई और मिट्टी से प्रतिमा तैयार कर रहे हैं, खास बात ये है कि विनोद ऐसी 151 प्रतिमाएं बनाकर नि:शुल्क बांटेंगे.

हर साल बनाते हैं इको फ्रेंडली गणेश:गणेशोत्सव को अब 6 दिन बचे हैं, शहर में गणेशोत्सव समितियां, जहां एक ओर तैयारियों में जुटी है, तो वहीं मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इसी बीच रेलवे के उप स्टेशन प्रबंधक विनोद चौधरी का परिवार भी हर साल की तरह इको- फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा बनाने में जुटा है, पिछले एक दशक से रेलवे के रेल अधिकारी हर साल इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा बनाते हैं.

इस बार के गणेश में क्या है विशेष:विनोद चौधरी ने बताया कि "तैयार प्रतिमाओं को गरीबों, रेलवे के विभागों और परिचितों में नि:शुल्क बांटने से मुझे सराहना मिलने के साथ संतुष्टि प्राप्त होती है. इस बार मैं सिर्फ मिट्टी और रूई से प्रतिमा बना रहा हूं, जिसकी ऊंचाई लगभग 7 से 8 इंच है. इसके लिए मां नर्मदा की नदी से जल भी मंगाया है, प्रतिमा को रंगने के लिए सब्जियां जैसे चुकदंर, हरी धनिया पीसकर तो, कुछ प्रतिमाओं को रंगोली के पाउडर का रंग बनाकर सजा रहा हूं. गणेश जी के बैठने के लिए पिछले सालों तक अलग से लकड़ी के पटे बनाते थे, पर इस बार मिट्टी के पटे का मजबूत बेस बनाया है. मैं लोगों को मिट्टी के पटे के साथ गणेशी जी की प्रतिमा नि:शुल्क दूंगा, जिससे अंतिम दिन भक्तगण पटा समेत संपूर्ण प्रतिमा का विसर्जन घर पर ही कोई गहरे बर्तन में कर सकें."

इको फ्रेंडली गणेश बनाते विनोद चौधरी के सहयोगी

इस बार की गणेश प्रतिमा में जी20 की झलक:विनोद चौधरी ने बताया कि वे इस बार पटे से लेकर पूरी प्रतिमा मिट्टी से बना रहे हैं, इसलिए सिर्फ 151 प्रतिमा बना रहे हैं. इसमें से 60 प्रतिमाएं तैयार कर ली गई हैं और सभी प्रतिमाओं के साथ जी20 की झांकी बनाई है, जिसमें पेपर शीट को रंगकर विभिन्न देशों के झंडे लगाए गए है. साथ में मिट्टी के प्लेट पर रंगोली के रंगों को चिपका कर जी20 लिखा रखा है. विनोद ने कहा कि "भारत में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने जी 20 अंतर्राष्ट्रीय सम्मिट आयोजित किया है, इससे भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकास का श्रीगणेश होगा. इसी से प्रेरित होकर हमने इस बार जी-20 की झांकी तैयार की है."

Must Read:

प्रतिमा बनाने में इनका मिल रहा सहयोग:रेलवे के अधिकारी विनोद चौधरी का इको- फ्रेंड्ली प्रतिमा के साथ कुछ नवाचार करने का हमेशा शौक रहा है, इस काम में चौधरी के साथ उनकी पत्नी अर्चना, बेटी अनुष्का, बेटा आयुष के अलावा सहयोगी गोपाल कुशवाहा, सोनाली कुशवाह, कुलदीप कुमार, मंटू कुमार और विरवल सिंह का विशेष सहयोग रहता है. विनोद 8 घंटे की रेलवे की ड्यूटी से निवृत होकर घर पर ही इस समय गणेश जी की प्रतिमा बनाने में व्यस्त रहते हैं.

Last Updated : Sep 12, 2023, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details