होशंगाबाद। बुधवार को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के महाप्रबंधक एसके सिंह इटारसी रेलवे जंक्शन पहुंचे. जहां उन्होंने 12 बंगला स्थित आदर्श रनिंग रूम का औचक निरीक्षण किया.
रेलवे जीएम एसके सिंह पहुंचे इटारसी, रनिंग रूम का किया निरीक्षण - Itarsi
होशंगाबाद के इटारसी रेलवे जंक्शन पर बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर के महाप्रबंधक एसके सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा भी दिलाया.
इस दौरान महाप्रबंधक एसके सिंह ने रेलवे ड्राइवरों को रनिंग रूम में किस प्रकार की फैसिलिटी मिल रही है, इसका भी निरीक्षण किया. साथ ही रनिंग रूम में पहुंचकर, ड्राइवरों के लिए पक रहे खाने को देखा. रेलवे के महाप्रबंधक ने निरीक्षण के उपरांत रनिंग रूम के कार्यों की प्रशंसा की.
साथ ही उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा भी दिलाया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम, एडीआरएम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.