मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे कर्मचारियों ने की नारेबाजी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

रेलवे के निजीकरण को लेकर इटारसी में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार यदि अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Railway employees shouted slogans against the central government
केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे कर्मचारियों ने की नारेबाजी

By

Published : Aug 9, 2020, 3:44 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में रविवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की सभी शाखाओं ने रेलवे के निजीकरण के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में रेलवे कर्मचारियों ने मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में सभी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर निजीकरण से होने वाली हानियां और उसका विरोध करने के संबंध में चर्चा की.

यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार रेलवे को प्राइवेट हाथों में देने की तैयारियां की जा रही हैं. जिससे आने वाले समय में हजारो नौकरियां कम हो जाएगी. इसका विरोध करने के लिए सभी यूनियन के कर्मचारियों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है, तो आगे और उग्र प्रदर्शन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details