होशंगाबाद।जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने होशंगाबाद के रेलवे स्टेशन में सेक्शन सीनियर इंजीनियर के कार्यालय के सामने सेनिटाइजिंग मशीन लगाई है.
होशंगाबाद: रेलवे कर्मचारियों ने 2500 रुपए में बनाया सेनिटाइजिंग रूम
होशंगाबाद में कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलवे स्टेशन में सेक्शन सीनियर इंजीनियर के कार्यालय के सामने सेनिटाइजिंग मशीन लगाई है, जिसे आधुनिक रूप से तैयार किया गया है. बता दें कि इस विधि से 15 से 20 सेंकड में कमर्चारी पूरी तरह से सेनिटराइज हो जाएंगे, जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकेगा.
बता दें कि इस सेनिटाइजर मशीन को आधुनिक रूप से तैयार किया गया है, जिसमें ऑफिस में आने से पहले कर्मचारी पूरी तरह से सेनिटराइज हो जाएगा और इस विधि में केवल 15 से 20 सेकेंड का समय लगेगा, जिससे आसानी से कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकेगा.
सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि इस मशीन को बनाने में महज 2500 रुपये की लागत आई है, जिसे ऑफिस के मुख्य गेट पर लगाया गया है, जहां से आने-जाने वाले कर्मचारी इसका लाभ उठा सकते हैं. इसका निर्माण भी ऑफिस के कर्मचारियों के द्वारा मिलकर किया गया है. वहीं लागतार विभाग अपने आप को सुरक्षित करने के लिए काम कर रहा है और इसी के चलते ही इस मशीन को बनाया गया है. रेलवे ने सभी बड़े ऑफिस में मशीन लगाने के निर्देश दिया है. इटारसी के विद्युत शेड में भी इसी तरह से मशीन का निर्माण किया है और लागतार रेलवे अपने कर्मचारियों की सुरक्षा पर काम कर रहे हैं.