होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 08243 और 08244 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 11 जनवरी से चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 08245 और 08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 9 जनवरी से चलाने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी संख्या 08243 बिलासपुर- भगत की कोठी एक्सप्रेस स्पेशल 11 जनवरी से सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को बिलासपुर स्टेशन से 18 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी. जो कि अगले दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर इटारसी पहुंचेगी. 6.25 पर इटारसी से प्रस्थान कर, 6.43 पर होशंगाबाद पहुंचेगी. 6.45 पर होशंगाबाद से प्रस्थान कर 8.04 पर हबीबगंज पहुंचेगी. वहीं तीसरे दिन 3 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी.