मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो और साप्ताहिक ट्रेनों को रेलवे ने दी मंजूरी - बिलासपुर भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन ने दो सप्ताहिक द्वी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है. 9 जनवरी से जहां बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन में चलेगी. वहीं 11 जनवरी से बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.

train
train

By

Published : Jan 5, 2021, 9:50 PM IST

होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 08243 और 08244 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 11 जनवरी से चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 08245 और 08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 9 जनवरी से चलाने का निर्णय लिया गया है.

गाड़ी संख्या 08243 बिलासपुर- भगत की कोठी एक्सप्रेस स्पेशल 11 जनवरी से सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को बिलासपुर स्टेशन से 18 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी. जो कि अगले दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर इटारसी पहुंचेगी. 6.25 पर इटारसी से प्रस्थान कर, 6.43 पर होशंगाबाद पहुंचेगी. 6.45 पर होशंगाबाद से प्रस्थान कर 8.04 पर हबीबगंज पहुंचेगी. वहीं तीसरे दिन 3 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी.

इसी तरह गाड़ी संख्या 08244 भगत की कोठी- बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 14 जनवरी से सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को भगत की कोठी स्टेशन से 01 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान कर, 19.45 बजे भोपाल पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 08245 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल 9 जनवरी से सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को बिलासपुर स्टेशन से 18.25 पर प्रस्थान कर, अगले दिन 06.20 पर इटारसी, 08 बजे हबीबगंज, 08.25 पर भोपाल और तीसरे दिन 03.55 पर बीकानेर स्टेशन पहुंचेगी.

इसी तरह गाड़ी संख्या 08246 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 12 जनवरी से सप्ताह में दो दिन रविवार और मंगलवार को बीकानेर स्टेशन से 01.10 बजे प्रस्थान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details