मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए रेल प्रशासन ने चलाई समर स्पेशल ट्रेन - समर स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.

summer special train
समर स्पेशल ट्रेन

By

Published : Apr 17, 2021, 8:06 PM IST

होशंगाबाद। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 01209/01210 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.

07:45 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी गाड़ी
गाड़ी संख्या 01209 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 17.04.2021, 21.04.2021, एवं 25.04.2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 22:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10:05 बजे इटारसी पहुंचेगी. इसके बाद 10.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 12:25 बजे भोपाल पहुंचेगी. वहां से 12.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 14:55 बजे बीना पहुंचेगी. 15.00 बजे बीना से प्रस्थान कर तीसरे दिन 07:45 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.

गाड़ी में तीन वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01210 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 19.04.2021, 23.04.2021 एवं 27.04.2021 को गोरखपुर स्टेशन से 13:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.40 बजे बीना पहुंचेगी. वहां से 04.45 बजे प्रस्थान कर 06:55 बजे भोपाल पहुंचेगी. इसके बाद 07.00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 09:15 बजे इटारसी पहुंचेगी. इसके बाद 09.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 23:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में तीन वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी, 17 कुर्सीयान चेयरकार श्रेणी, दो जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

कोहरे का कहर: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस एक महीने के लिए कैंसिल

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी. यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है. इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है. यात्रीगण कृपया यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें. मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details