होशंगाबाद। कोविड-19 की विषम परिस्थिति में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस) वांछित खरे के नेतृत्व में विद्युत लोको शेड, इटारसी के रेल कर्मियों ने शेड के सभी 47 टाओ लोको (इंजन) को सफलतापूर्वक टाओ-चि लोको में परिवर्तित कर दिया है, जिससे लगभग 116.6 करोड़ रुपए की बचत हुई है.
इटारसी लोको शेड ने इस साल भी महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा दिए गए लक्ष्य को समय से पूरा कर लिया है. इस कार्य से लाइन फेल्योर, शेड में अनावश्यक लोको लिफ्टिंग से मैनपॉवर की बचत एवं लाइन में लोको की विश्वसनीयता में सुधार होगा.