पटरी में क्रेक से प्रभावित हुआ रेल यातायात, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
इटारसी और होशंगाबाद के बीच रेल की पटरी क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई ट्रेनों को स्टेशन और आउटर पर रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी.
होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां इटारसी और होशंगाबाद के बीच रेलवे की पटरी क्रेक हो जाने की वजह से भोपाल जाने वाली कई ट्रेनों को इटारसी पवारखेड़ा और इटारसी के आउटर पर रोक दिया गया.
राजधानी एक्सप्रेस को होम सिग्नल पर करीब 30 मिनट रोका गया था. इसके अलावा पुष्पक एक्सप्रेस भी इटारसी में प्लेटफार्म नंबर 1 पर करीब 40 मिनट तक खड़ी रही. वहीं तमिलनाडु एक्सप्रेस को पवारखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा. इसके अलावा जबलपुर से हबीबगंज आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 3 पर 1 घंटे तक रोका गया.