मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: बैतूल से चोरी हुआ ट्रक, पथरौटा पुलिस ने पकड़ा - एएसआई मुजफ्फर हुसैन 

बैतूल से चोरी हुए ट्रक को गश्त के दौरान पथरौटा पुलिस द्वारा पकड़ा गया, जिसकी अनुमानित कीमती लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं चालक सहित ट्रक को बैतूल के गंज थाने के सुपुर्द कर दिया गया.

Stolen truck caught
चोरी की गई ट्रक जब्त

By

Published : Aug 23, 2020, 7:29 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना के बावजूद भी चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक खाली ट्रक चोरों द्वारा बैतूल के तरफ से लाई जा रही थी. इस संबंध में कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दिए जाने पर एसपी के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा के नेतृत्व में पथरौटा पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी के खाली ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

चोरी हुआ ट्रक जब्त

ट्रक चोरी होने के बाद बैतूल पुलिस ने पथरौटा पुलिस को लोकेशन की जानकारी दी थी. हालांकि शिकायत बैतूल के गंज में दर्ज की गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए रात के समय पुलिस ने मौके पर ड्राइवर को पकड़ लिया. साथ ही ट्रक जब्ती कर थाने में खड़ा कर दिया. इसकी तत्काल जानकारी गंज थाने को दी गई, जिसके बाद आरोपी चालक सहित ट्रक को एएसआई मुजफ्फर हुसैन के सुपुर्द कर दिया गया.

अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी की गई ट्रक की कीमती लगभग 18 लाख रुपये आंकी जा रही है. इस कार्रवाई में डायल 100 के पायलट, एएसआई सुरेंद्र मालवीय, प्रधान आरक्षक माधव भाट, आरक्षक विनोद, आरक्षक तुलसीराम और आरक्षक गुड्डू द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी किए गए ट्रक को पकड़ कर जब्त कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details