नर्मदापुरम।देश और प्रदेश से आए दिन बोरवेल में मासूम बच्चों के गिरने की घटनाएं सामने आती है. जिसके बाद मासूम को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कोशिश की जाती है. कई घटानाओं में मासूम सुरक्षित बाहर आ जाते हैं, तो कई बार वे नहीं बच पाते. ऐसी ही कुछ घटना सोमवार को सामने आई है, लेकिन इस बार कोई बच्चा नहीं बल्कि एक कुत्ते का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. जिसे वन्य जीव अभिरक्षक द्वारा सुरक्षित रेस्कूय किया गया.
बोरवेल में गिरा पपी: दरअसल, नर्मदापुरम के चक्कर रोड के पास कालिका नगर कॉलोनी में एक बोर हुआ था. जोकि खुदा हुआ पड़ा हुआ था. खाली बोरवेल में एक छोटा कुत्ते का बच्चा गिर गया. जैसे ही उसकी आवाज आस-पड़ोस ने सुनी, तो लोगों को इसकी जानकारी लगी, तो तुरंत ही कुत्ते के बच्चे की बोरवेल में गिरने की जानकारी वन्य जीव अभीरक्षक उदय सराठे को स्थानीय लोगों ने दी. जिसके तुरंत बाद उदय सराठे बोरवेल के पास पहुंचे. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद कुत्ते के बच्चे सावधानी पूर्वक खुले बोरवेल में से निकला.