मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रेस्ट हॉउस, उद्घाटन के एक हफ्ते बाद गिरी दीवार - उद्घाटन के एक हफ्ते बाद गिरी रेस्ट हाउस की दीवार

पचमढ़ी के पीटीएस के रेस्ट हॉउस के रेनोवेशन हाल ही में कराया गया था, जिसका उद्घाटन एक हफ्ते पहले ही एसपी ने किया था, जिसकी दीवार बारिश में भरभराकर गिर गई.

guest house wall collapsed due to rain
बारिश में गिरी गेस्ट हॉउस की दीवार

By

Published : Aug 10, 2020, 8:14 PM IST

होशंगाबाद। पचमढ़ी के पीटीएस में बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां करोड़ों रुपए की लागत से किए गए रेनोवेशन में बड़ी लापरवाही की गई है. इसकी हकीकत बारिश के दौरान सामने आई है, जहां रेस्ट हॉउस के उद्घाटन के महज 7 दिनों में ही दीवार गिर गई.

पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) में 1 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से पुरानी बिल्डिंग का रेनोवेशन हाल ही में कराया गया था. इस भवन का एसपी ने महज 7 दिन पहले ही उद्घाटन किया था. रेस्ट हॉउस के रेनोवेशन में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की गई थी, जहां रेनोवेशन के नाम पर रेस्ट हॉउस की पुरानी दीवारों पर दो-दो बार प्लॉस्टर भी कर दिया गया था.

पचमढ़ी में इन दिनों हो रही बारिश ने रेस्ट हॉउस की पोल खोल कर रख दी है, जहां एक तरफ की दीवार भरभराकर गिर गई है, रेस्ट हॉउस के रनोवेशन का कार्य पुलिस भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था. रेस्ट हॉउस की दीवार गिरने से भोपाल तक हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में इस दीवार को ढकने का कार्य भी किया गया. अब रेनोवेशन के कार्य पर सवालिया निशान लग गए हैं. हालांकि, घटिया निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार कुछ कहने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details