मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पं. विनोद दुबे ने बताया सावन सोमवार का विशेष महत्व, देखिए खबर - होशंगाबाद समाचार

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कड़गंज इटारसी में आज दूसरे सावन सोमवार के आठवें दिन भगवान शिव के पार्थिव स्वरूप का पूजन एवं रूद्राभिषेक किया गया.

Pt. Vinod Dubey said special significance of Sawan Monday
पं. विनोद दुबे ने बताया सावन सोमवार का विशेष महत्व

By

Published : Jul 13, 2020, 6:34 PM IST

होशंगाबाद। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कड़गंज इटारसी में आज दूसरे सावन सोमवार के दिन भगवान शिव के पार्थिव स्वरूप का पूजन एवं रूद्राभिषेक किया गया. सावन मास में पार्थिव शिवलिंग पूजन का विशेष महत्व है इस कारण कुंवारी लड़कियां और विवाहित महिलाएं पार्थिव शिवलिंग का पूजन करती हैं. मुख्य आचार्य पं. विनोद दुबे ने पूजन एवं रूद्राभिषेक के पूर्व भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ के नाम से ही जाना जाता है. उन्होंने कहा कि शिव महापुराण के अनुसार पार्थिव शिवलिंग पूजन से धन, धान्य, आरोग्य और पुत्र प्राप्ति होती है. वहीं मानसिक और शारारिक कष्टों से भी मुक्ति मिल जाती है.

पं. विनोद दुबे ने बताया सावन सोमवार का विशेष महत्व

पं. विनोद दुबे ने शिव के पार्थिव स्वरूप के पूजन पर कहा कि कलयुग में इसकी शुरूआत कुष्माण्ड ऋषि के पुत्र मंडप ने की थी. मंडप पूरे सावन मास भर रेत के शिवलिंग अपनी हथेली पर बनाकर उसका पूजन और अभिषेक करते थे. बालक मंडप की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ ने उसे वरदान मांगने को कहा परंतु मंडप ने बिना विचलित हुए धन और संपत्ति मांगने की वजह भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति मांगी. भगवान भोलेनाथ ने उसे तथास्तु कहा इसी कारण शिव पूजन के समय मंडप को सर्वप्रथम याद किया जाता है

उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि शिव कल्याणकारी हैं जो भी व्यक्ति या महिला पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन एवं अभिषेक करता है वह 10 हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है. उन्होंने कहा कि शिव पुराण में स्पष्ट लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दुखों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है. यदि प्रतिदिन पार्थिव पूजन किया जाए तो इस लोक तथा परलोक में भी अखंड शिव भक्ति मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details