होशंगाबाद। खेतों में खड़ी फसल जलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को इटारसी के पास ग्राम सोनतलाई में किसान ओमप्रकाश की करीब दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई. दो घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
पिछले एक हफ्ते में इटारसी, होशंगाबाद, सिवनी और उसके आसपास के क्षेत्र में आग लगने की लगभग 12 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं. और इनमे करीब 350 एकड़ की फसलें जलकर खाक हो चुकी हैं, इटारसी के ग्राम धोखेड़ा ,रैसलपुर, जुझारपुर ,पथरोटा ,कुबड़ाखेडी, पांजरा,भट्टी यार्ड, होशंगाबाद के डोंगरवाडा,माखननगर का फुरतला सिवनीमालवा के ग्राम रेहड़ा, मकोडिया, भंगिया आदि शामिल हैं .
नरवाई जलाई जा रही है
खेतों में फसलों के आग लगने के कारणों में प्रमुख कारण नरवाई का जलाया जाना है .क्योंकि जैसे-जैसे गेहूं की फसल की कटाई होती जा रही है, और किसानों में मूंग की फसल के लिए खेत तैयार करने की हड़बड़ी है, जिसके लिए किसान नरवाई जलाने में लगा है. तीन दिन पहले सिवनी में नरवाई के कारण खेतों में आग लगी थी . इस बात की जानकरी होते हुए भी की नरवाई जलाया जाना प्रतिबंधित है और कानूनी अपराध है, बावजूद इसके किसान नरवाई जला रहा है.