मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना की कम टेस्टिंग पर जताई नाराजगी - होशंगाबाद में तेजी से बढ़ रहा कोरोना

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने होशंगाबाद के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना की टेस्टिंग कम होने पर नाराजगी जताई. किदवई ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

hoshangabad news
होशंगाबाद न्यूज

By

Published : Jul 16, 2020, 2:18 PM IST

होशंगाबाद।स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने होशंगाबाद के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना की टेस्टिंग कम होने पर नाराजगी जताई. किदवई ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने किया होशंगाबाद का दौरा

फैज अहमद किदवई ने जिले में चल रहे किल कोरोना अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि एक बार फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. ऐसे में तैयारियों का जायजा लेना आवश्यक है. कोरोना से स्वास्थ्य विभाग की जो सेवाएं प्रभावित हुई हैं, उन्हें फिर से शुरू करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इसलिए इस तरफ भी अब ध्यान दिया जाए.

प्रमुख सचिव ने कहा कि कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी बरतना है. इसलिए टेस्टिंग बढ़ाया जाए, ताकि जल्द से जल्द कोरोना के मामलों में कमी आ सके. जिला प्रशासन टेस्टिंग बड़ी धीमी गति से कर रहा है. मार्च से अब तक केवल 925 लोगों का ही सैंपल लिए गए हैं, जबकि अन्य जिलों में टेस्टिंग की संख्या हजारों में है. ऐसे में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details