मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने तोड़ा स्वास्थ्य विभाग के क्वार्टर का ताला, थाने में हुई शिकायत

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में पुलिस पर चोरी का प्रयास करने का आरोप लगा है. पुलिस पर ये सिवनी मालवा की खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांति बाथम ने लगाया है. पढ़िए पूरी खबर...

Policemen broke the lock of the health department's quarters in seoni malwa
पुलिसकर्मियों ने तोड़ा स्वास्थ्य विभाग के क्वॉर्टर का ताला, थाने में हुई शिकायत

By

Published : May 18, 2020, 10:56 PM IST

होशंगाबाद।जहां एक तरफ कोरोना की इस महामारी के दौर में पुलिसकर्मियों का जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है. वहीं इसके सिवनी मालवा में पुलिस पर चोरी का प्रयास करने का आरोप लग रहा है. सिवनी मालवा की खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कांति बाथम ने ये आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी बिल्डिंग के क्वाटर के ताले तोड़ने का प्रयास करने का आरोप पुलिस पर लगा है. मामले को लेकर थाना सिवनी मालवा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकायती पत्र दिया है, जिसमें जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है

थाने में हुई शिकायत

रात्रि करीब 8 बजे चिकित्सक को अलॉट क्वाटर का ताला तोड़ा जा रहा था, तभी बिल्डिंग में रहने वाले कर्मचारियों को आवाज आई तो अस्पताल की बिल्डिंग में हड़कंप मच गया. जैसे ही भीड़ इकट्ठा होना शुरू हुई तो घबराकर पुलिसकर्मी भाग गए. अस्पताल में रहने वाले लोगों का कहना है कि रात को जैसे ही चोरी की भनक लगी इसकी सूचना बीएमओ को दी. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के क्वाटर पुलिसकर्मियों द्वारा ताला तोड़ने का मामला गरमाया अचानक एसडीओपी सौम्या अग्रवाल छुट्टी पर चली गईं.

स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग का ताला टूटने का पुलिसकर्मियों द्वारा प्रयास करना और एसडीओपी सौम्या अग्रवाल का छुट्टी पर जाना शहर में कई चर्चाओं को जन्म दे रहा है. एसडीओपी हालांकि व्यक्तिगत काम से बाहर जाना बता रही हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस मामले से जुड़ाव के कारण ही एसडीओपी का छुट्टी पर जाना है. एसडीओपी सौम्या अग्रवाल का कहना है कि मैं अभी बाहर हूं, मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.

शाम होते-होते बीएमओ डॉ. कांति बाथम अपने स्टाफ के साथ थाना सिवनी मालवा शिकायत करने पहुंची. थाने में ना तो थाना प्रभारी थे ना हो कोई अन्य सक्षम अधिकारी. थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने बीएमओ व स्टाफ को थाना प्रभारी के कक्ष में इंतजार करने का निवेदन किया, लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा बीती रात किए गए ताला तोड़ने के प्रयास के चलते गुस्साई बीएमओ व स्वास्थ्य अमला कक्ष में बैठकर बाहर की खड़े रहकर इंतजार करने लगे. फोन पर जब थानाप्रभारी को आने की सूचना मिली तो थाना प्रभारी आए और स्वास्थ्य विभाग का ज्ञापन लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details