होशंगाबाद।जहां एक तरफ कोरोना की इस महामारी के दौर में पुलिसकर्मियों का जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है. वहीं इसके सिवनी मालवा में पुलिस पर चोरी का प्रयास करने का आरोप लग रहा है. सिवनी मालवा की खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कांति बाथम ने ये आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी बिल्डिंग के क्वाटर के ताले तोड़ने का प्रयास करने का आरोप पुलिस पर लगा है. मामले को लेकर थाना सिवनी मालवा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकायती पत्र दिया है, जिसमें जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है
रात्रि करीब 8 बजे चिकित्सक को अलॉट क्वाटर का ताला तोड़ा जा रहा था, तभी बिल्डिंग में रहने वाले कर्मचारियों को आवाज आई तो अस्पताल की बिल्डिंग में हड़कंप मच गया. जैसे ही भीड़ इकट्ठा होना शुरू हुई तो घबराकर पुलिसकर्मी भाग गए. अस्पताल में रहने वाले लोगों का कहना है कि रात को जैसे ही चोरी की भनक लगी इसकी सूचना बीएमओ को दी. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के क्वाटर पुलिसकर्मियों द्वारा ताला तोड़ने का मामला गरमाया अचानक एसडीओपी सौम्या अग्रवाल छुट्टी पर चली गईं.