होशंगाबाद। पचमढ़ी में शनिवार रात चंपक होटल में विवाद के चलते युवक को गोली मार दी गई थी. मामले में पुलिस मुख्य आरोपी सिमरन ओबरॉय के गनमैन धर्मपाल सिंह को पिपरिया कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस के अनुसार पर्याप्त सबूत जुटा लिए गए हैं. जिसके चलते कोर्ट में ज्यूडिशल रिमांड नहीं मांगी जाएगी. मृतक के परिजनों को शव सौंप कर रायपुर भेज दिया गया है.
पचमढ़ी में हुई हत्या का मामला, पुलिस मुख्य आरोपी को कोर्ट में करेगी पेश
पचमढ़ी के चंपक होटल में हुए गोली कांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सिमरन ओबरॉय के गनमैन धर्मपाल सिंह को पिपरिया कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में रायपुर, दुर्ग से आए 60-70 बाइक राइडर्स ग्रुप में शनिवार-रविवार दरमियानी रात विवाद हो गया था. विवाद की वजह पार्टी में निजी गनमैन के प्रवेश करने पर हुआ था. जिसमें रायपुर, दुर्ग के हनी उर्फ सिमरन ओबराय के गनमैन धर्मपाल सिंह राजपूत ने कपिल कक्कड़ पर 2 गोली दाग दी. इसमें से एक गोली कपिल कक्कड़ के सिर में लगने से मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर तामिया के जंगल के पास से ही गिरफ्तार किया था.