होशंगाबाद।अप्रैल माह में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. लोगों को घर में कूलर-पंखे की आवश्यकता पड़ रही है. जिसके चलते पिपरिया में इलेक्ट्रीशियन लॉकडाउन के बावजूद शासन प्रशासन के आदेशों और नियमों का उलंघन कर रहे हैं.
पुलिस ने किया इलेक्ट्रीशियन पर मामला दर्ज पिपरिया के मंगलवारा थाना टीआई प्रवीण कूमरे ने कुछ दुकान संचालकों पर कार्रवाई की है. शहर के सांडिया रोड क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर संचालित इन दुकानों पर नियम विरुद्ध तरीके से दुकान के बाहर कूलर बेचने और सुधारने का काम दुकानों को खोलकर किया जा रहा था.
लॉकडाउन के तहत किसी भी दुकान को प्रशासन की बिना अनुमति के खोलना गैरकानूनी है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नगर पालिका के सहयोग से दुकान के बाहर रखे सामान को जब्त कर दुकान संचालकों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है. टीआई प्रवीण कूमरे ने बताया कि लॉकडाउन नियमों का उलंघन करने वालों पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
इलेक्ट्रीशियन की गर्मी में मांग बढ़ गई है और सभी इलेक्ट्रीशियन खुले में या फिर चोरी छिपे कालाबाजारी कर काम में लगे हैं. ऐसे में इलेक्ट्रीशियन सामानों को इलेक्ट्रॉनिक आइटम को फिट करने के लिए लोगों के घरों में जाते हैं. ऐसे में किसी इलेक्ट्रीशियन के पॉजिटिव होने से कोरोना वायरस के फैलने का कई घरों में डर बना रहता है.