होशंगाबाद। पिछले कई दिनों से अवैध रूप से बिक रही शराब के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई कर एक कार सहित देसी और अंग्रेजी शराब पकड़ी है. पुलिस ने 61 लीटर अंग्रेजी और कच्ची शराब और कार सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने कार सहित बड़ी मात्रा में जब्त की देशी विलायती शराब
होंशागाबाद जिले में बीते कई दिनों से अवैध रूप से बिक रही शराब की शिकायतों के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई कर एक कार से बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी है. पुलिस ने 61 लीटर अंग्रेजी और कच्ची शराब सहित कार 1 जब्त कर ली है, साथ ही एक आरोपी गिरफ्तार को किया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्रे रंग की कार में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर बेचने के लिए इटारसी की ओर से डबल फाटक के रास्ते भोपाल तिराहा होशंगाबाद की ओर आ रहा है. पुलिस की टीम ने कार का पीछा किया और एसपीएम रेलवे क्रासिंग के पास बुधनी रोड पर उसे रोक लिया, जिसमें एक व्यक्ति था, जो कार चला रहा था.
पकड़े गए शख्स से की गई पूछताछ में उसने अपना नाम आनंद (उम्र 22) बताया जो कि गोडी गुरड़िया थाना रेहटी जिला सीहोर का रहने वाला है. कार से चार पेटियां देशी शराब प्लेन सहित विदेशी शराब की पेटी जब्त की हैं. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 52 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कोर्रट में भी पेश कर दिया गया है.