होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने अवैध रुप से लाई जा रही शराब का भांड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बोलेरो से कुल 34 पेटी अवैध शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस एक आरोपी की तलाश कर रही है.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने बोलेरो से बरामद की 34 पेटी अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार - kotwali police
होशंगाबाद की कोतवाली पुलिस ने 35 पेटी देशी शराब बरामद की है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत सवा लाख से ऊपर बताई जी रही है. इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है.
होशंगाबाद
टीआई आशीष पवार ने बताया कि पुलिस को अवैध शराब की सप्लाई की सूचना मिली थी कि बुधनी तरफ से बोलेरो पिकअप में अवैध शराब लाई जा रही है. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर जब पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें 268 लीटर शराब पाई गई. जिसकी कीमत सवा लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है.
पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर शराब की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से भागे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.