मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ों पर सवार होकर सड़कों पर निकले पुलिसकर्मी, लोगों ने फूलों से किया स्वागत - Corona Virus

होशंगाबाद जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी की गलियों में पुलिस विभाग के जवानों को घोड़े पर निकलता देख लोगों ने घर से बाहर निकल कर जमकर फूलमाला बरसाई, साथ ही ताली बजाकर सभी की सराहना की.

Police personnel by riding on horse patrolled pachamari of hoshangabad
पुलिस के जवानों ने घोड़े से शुरू से की गश्त

By

Published : Apr 27, 2020, 3:48 PM IST

होशंगाबाद।कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, जहां पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं. वहीं होशंगाबाद जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी की गलियों में पुलिस विभाग के जवानों को घोड़े पर निकलता देख लोगों ने घर से बाहर निकल कर जमकर फूलमाला बरसाई, साथ ही ताली बजाकर सभी की सराहना की.

पुलिस के जवानों ने घोड़े से शुरू से की गश्त

टूरिस्टों के घोड़ा सवारी के लिए लाए गए घोड़े, लॉकडाउन के बंद पड़े हुए हैं, जिनका उपयोग करते हुए पुलिस जवान घोड़े में शहर का दौरान करने निकले. जिसका लोगों ने जमकर सराहना की. पचमढ़ी के थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने बताया कि जिस तरह से पहले युद्धकाल में घोड़ा का उपयोग युद्ध लड़ने के लिए किया जाता था, उसी प्रकार कोरोना के युद्ध में घोड़ा का उपयोग पचमढ़ी शहर में किया जा रहा है. पुलिस इस समय आहत के लिए युद्ध की तरह मदद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details