मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूछताछ के नाम पर 14 दिनों तक परिवार के साथ पुलिस का टॉर्चर !, बच्चों को भी नहीं छोड़ा

हरदा पुलिस पर एक परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार आईजी के पास शिकायत लेकर पहुंचे.

By

Published : May 31, 2019, 8:20 AM IST

14 दिनों तक पुलिस ने दी मानसिक यातना

होशंगाबाद। पूछताछ के नाम पर हरदा की छीपाबड़ पुलिस पर एक परिवार को पिछले 14 दिनों तक परेशान करने का आरोप लगा है. इस परिवार में पति-पत्नी, दो मासूम और उनकी नानी शामिल है. पुलिस की इसी प्रताड़ना की शिकायत लेकर ये परिवार आईजी ऑफिस पहुंचा.

14 दिनों तक पुलिस ने दी मानसिक यातना

पीड़ित ने बताया कि छीपाबड़ पुलिस पूरे दिन परिवार को धूप में बैठा कर रखती थी. न तो उन्हें खाने के लिए कुछ मिलता था और न ही सोने की जगह मिलती थी. पूछताछ के लिए उन्हें देर रात 12 बजे तक पुलिस स्टेशन में बिठाया जाता था, इसलिए पूरे परिवार को रोज रेलवे स्टेशन पर सोकर रात गुजारनी पड़ती थी. दरअसल, जितेंद्र की पत्नी की छोटी बहन के पति पर 420 का मामला सामने आया था. इसी की पूछताछ करने के लिए पुलिस इस परिवार को 14 दिनों से मानसिक प्रताड़ना दे रही है.

पीड़ित बताते हैं कि उनके सामने खाने के लाले पड़ गए थे, क्योंकि वो ऐसा काम करते हैं कि रोज कमा सकें, लेकिन पुलिस की प्रताड़ना के चलते उन्हें रोटी भी पड़ोसियों से मांग-मांग कर खानी पड़ी. उन्होंने बताया कि आईजी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details