मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिसाल: थाने के बाहर बैठी प्रवासी प्रसूता को प्रधान आरक्षक ने पहुंचाया अस्पताल

होशंगाबाद में प्रधान आरक्षक ने मानवता की मिसाल पेश की है. जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है.

help-to-pregnant-lady
गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Jun 25, 2020, 4:03 PM IST

होशंगाबाद।कोरोना काल में एक ओर जहां दिन-रात लोगों की सुरक्षा करने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों का सम्मान करने की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं होशंगाबाद में खाकी के मानवता की मिसाल पेश करने वाली खबर भी आई है.

मानवता की मिसाल

होशंगाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक गरीब परिवार भुसावल से अशोकनगर पैदल ही जा रहा था. इस परिवार में एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. इस दौरान गर्भवति महिला को अचानक तेज दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद महिला का पति उसे कोतवाली परिसर ले गया, जहां तैनात प्रधान आरक्षक मनोज सिंह ठाकुर ने उसे सुविधा उपलब्ध कराई. साथ ही गर्भवती के लिए एम्बुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढे़ं-सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पसरा सन्नाटा, वनराज के दीदार के लिए नहीं पहुंच रहे पर्यटक
जानकारी के मुताबिक, परिवार भीख मांगकर अपना पेट पालता है और भुसावल से रुक रुक कर चलता आ रहा था. पुलिस से ऐसी मदद मिलने के बाद महिला के पति चैन सिंह ने उनका आभार व्यक्त किया. वहीं इस मदद को लेकर आम लोगों सहित पुलिसकर्मी भी आरक्षक के काम को सराह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details