होशंगाबाद। देहात पुलिस इन दिनों रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. प्रशासन ने पिछले 24 घंटों में अवैध रेत से भरे 30 डंपरों को जब्त कर लिया है. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
पुलिस ने 30 डंपरों को किया जब्त, रेत माफियाओं में मचा हड़कंप - डंपर
होशंगाबाद में पुलिस ने रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 30 डंपर जब्त किए हैं. ये सभी डंपर अवैध रेत का परिवहन कर रहे थे.
पुलिस ने डंपर जब्त किए
पुलिस ने शहर के बाहर और थाने के सामने चेकिंग पॉइंट बनाकर डंपरों की चेकिंग की. जिसमें 30 डंपरों को अवैध रेत का परिवहन करते पकड़ा. इन्हें पुलिस लाइन में खड़ा करा दिया गया है. इस मामले में यातायात अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. दरअसल नर्मदा नदी पर बने ब्रिज जो मरम्मत के लिए पिछले 2 महीने से बन्द थे, उसे हाल ही में खोल दिया गया है. पुलिस शहर के सभी निकासी प्वॉइंट पर चेकिंग अभियान चला रही है.