मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोन की किश्त मांगने बार-बार घर आता था एजेंट, साथियों के साथ मिलकर की लूट - कोतवाली पुलिस होशंगाबाद

होशंगाबाद में बैंक एजेंट से हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

police disclosed robbery case happened with a bank agent
बैंक एजेंट से हुई लूट के मामले का खुलासा

By

Published : Jan 20, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 10:52 PM IST

होशंगाबाद। शहर में लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. 10 जनवरी को दोपहर में BTI से लौटते समय बैंक एजेंट महेंद्र परसवार से तीन बदमाश युवकों ने चाकू की नोंक पर बैग समेत 80 हजार रुपए और दस्तावेज लूटे थे. जिनको कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों से एक एक्टिवा भी जब्त की है.

बैंक एजेंट से हुई लूट के मामले का खुलासा

मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा

कोतवाली पुलिस ने बताया कि 10 जनवरी को आईडीएफसी बैंक के एजेंट महेंद्र परसवार दोपहर एक बजे समूह लोन की किश्तों का कलेक्शन कर BTI रोड से बालागंज की तरफ आ रहा था. इसी दौरान एक बिना नंबर की एक्टीवा पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर चाकू की नोंक पर बैंक एजेंट से 80 हजार 850 रुपए नकदी और बैग लूटकर फरार हो गए थे.

फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया था. वहीं मुखबिर की जानकारी के आधार पर आरोपी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और अपने दोनों साथियों की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. और वारदात में उपयोग की गई एक्टीवा गाड़ी, 40 हजार नकद रूपए, बैग, और चाकू बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें- कारोबारी के साथ लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख की ज्वलेरी जब्त

लोन की किश्त मांगने घर आता था एजेंट

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उधारी चुकाने और अपना शौक पूरे करने में उन्होंने लूटी हुई राशि में से कुछ राशि खर्च कर दी है. वहीं आरोपी दुर्गेश का कहना है कि उसकी मां से उक्त एजेंट समूह लोन की किश्त मांगने घर आकर बार-बार परेशान करता था. इसी बात को लेकर उसने अपने दोनों साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Last Updated : Jan 20, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details