होशंगाबाद। शहर में पुलिस पिछले कुछ दिनों से सरेआम गुंडा गर्दी करने में लगी हुई है. पुलिस वाले कहीं भी, किसी को भी दबंगई दिखाने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला शहर के होटल व्यापारियों का सामने आया है.
होटल व्यवसायी के साथ पुलिसकर्मी ने की मारपीट, पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने दिए जांच के आदेश - पुलिस मारपीट
होशंगाबाद पुलिस सरेआम गुंडा गर्दी करने में लगी हुई है. पुलिस ने शहर के होटल व्यापारी दीपक परयानी की जमकर पिटाई की है.
होटल व्यापारी दीपक परयानी की करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी. व्यापारी दीपक का कहना है कि कोतवाली थाने से डायल-100 में रात 12 बजे पुलिस वाले आए थे. पुलिस वालों ने दुकान का पिछला दरवाजा खुलवाया और व्यापारी को बाहर ले गए जहां उसकी जमकर पिटाई की गई. मारपीट के दौरान व्यापारी को शरीर में चोट भी आई हैं.
व्यापारी के साथ हुई मारपीट होटल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें पुलिस कर्मी व्यापारी की पिटाई करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के आधार पर व्यापारी ने इसकी शिकायत एसपी एमएल छारी से की है. व्यापारी के शिकायत के बाद एसपी ने होशंगाबाद एसडीओपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.