मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोलीकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार - होशंगाबाद पुलिस

शनिवार को रूपए के लेनदेन के विवाद में गोलीकांड के तीन आरोपी करीब 5 दिनों बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.

Hoshangabad
गोलीकांड के तीन आरोपियों को पुलिस किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2020, 7:40 PM IST

होशंगाबाद। शनिवार को पैसों के लेनदेन के विवाद में गोलीकांड के तीन आरोपी करीब 5 दिनों बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन आरोपी चार पहिया वाहन से भोपाल की ओर भागने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को होशंगाबाद की सीमा से गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान के मुताबिक मामले में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई थी. गुरुवार को गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी नामजद रिपोर्ट हेमंत पटेल की ओर से दर्ज कराई गई थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में हेमंत पटेल की ओर से 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिनमें से एक आरोपी बंटी शर्मा की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं आशीष पाठक का इलाज अस्पताल में जारी है. इसके अलावा तीन आरोपी ऋषि सराठे, जाहिद और गिरीश को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामले में एक अन्य आरोपी आशु पठान की अभी गिरफ्तारी होनी बाकी है. वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी आशीष पाठक की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें से आरोपी हेमंत पटेल को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में ड्राइवर पवन एवं अन्य युवक की गिरफ्तारी होना बाकी है. सभी आरोपियों के खिलाफ 307, 147 148 के तहत मामला पहले ही दर्ज कर लिया जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाले आरोपी आदतन अपराधी हैं. जो कि पहले भी बुधनी में पेशी पर आए युवक पर गोली चला चुका है. उस समय भी गोली नांदनेर गांव में युवा मामले को लेकर ही चली थी.

दरअसल शनिवार अल सुबह दो युवकों में लेन-देन और जुआ फड़ को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी थी. पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया था जिसका उपचार अभी अस्पताल में जारी है. विवाद के पीछे आईटीआई इलाके में जुए की फड़ का विवाद भी बताया जा रहा है. इसी घटनाक्रम में नांनदेड गांव के हेमंत पटेल ने आशीष पाठक के ऊपर गोली चलाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details