होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी के स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को आज जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान चंवरदोश उर्फ दादाभाई के तौर पर की गई है. जो जुन्नारदेव इलाके का रहने वाला है.
इटारसी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार - hoshangabad
होशंगाबाद जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बता दें आरोपी होटल में काम करता था. होटल मालिक मनोहर यादव ने उसे नया मोबाइल खरीदकर दीपावली पर गिफ्ट किया था. इसी मोबाइल से उसने 182 रेलवे कंट्रोल को कॉल करके रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद से रेलवे सुरक्षा बल में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मामले की छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Oct 29, 2019, 11:41 PM IST