मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, 3 हजार रुपए का था इनाम घोषित

होशंगाबाद जिले में बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिस पर पहले से ही तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था.

Police arrested accused in molestration case
दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 23, 2020, 5:02 PM IST

होशंगाबाद।इटारसी शहर में रेप कर फरार हुए आरोपी विष्णु रघुवंशी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसके ऊपर तीन हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कोर्ट में पेश होने की तैयारी कर रहा था, तभी कोर्ट पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर तवा कॉलोनी में ही गिरफ्तार कर लिया.

पढ़े:भोपाल में 24 घंटे के अंदर चार दुष्कर्म, इनमें दो पीड़िता नाबालिग

पुलिस के अनुसार विगत करीब 5 माह से फरार चल रहे आरोपी विष्णु रघुवंशी को कोर्ट पहुंचने से पहले ही पुलिस टीम ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज ही पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि, करीब 5 माह पूर्व एक महिला आरक्षक द्वारा बस चालक विष्णु रघुवंशी पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया था, तभी से आरोपी फरार चल रहा था. मालवीयगंज निवासी इस आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

कई जगह काटे फरारी के दिन
आरोपी विष्णु रघुवंशी के बारे में बताया जाता है कि इन पांच माह में उसने कई जगह फरारी के दिन काटे हैं. वह भोपाल, इंदौर और शिर्डी जैसे क्षेत्रों में घूमा है और किसी आश्रम में भी उसने फरारी के कुछ दिन बिताए थे. फरारी के दौरान वह ना तो किसी के साथ गया था और ना ही अपने परिवार से कोई संपर्क करने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा

3 हजार रुपए के इनामी आरोपी विष्णु रघुवंशी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है, जिसकी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि, वह पूरी योजना बनाकर कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था. जैसे ही पुलिस को इसकी खबर मिली, तत्काल टीम कोर्ट के बाहर पहुंच गई, जिसे पकड़ लिया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पिछले 5 माह से फरार चल रहे आरोपी पर एसपी संतोष सिंह गौर ने 3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

ऐसे चली थी तलाश

आरोपी विष्णु रघुवंशी की तलाश में पुलिस ने काफी प्रयास किए. एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय ने जांच करने और गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी राम स्नेह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. टीम में एसआई आम्रपाली डहाट्, आरक्षक गुलशन कुमार सोनी, अर्जुन विश्वकर्मा, राजू जाट, सुनील चौधरी शामिल रहे, जिन्होंने आरोपी और जान-पहचान वालों पर नजर रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details