होशंगाबाद: सोहागपुर पुलिस अनुभाग के तहत शोभापुर में लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर फूलों की बारिश की. इसी तरह सेमरी हरचंद चौकी में भी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों पर फूलों की बारिश की गई.
प्रशासन ने निकाली जागरूकता रैली, कोरोना से बचाव की अपील
सोहागपुर के शोभापुर में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस प्रशासन ने जागरूकता रैली निकाली. स्थानीय कलाकारों ने यमराज और कोरोना राक्षस बनकर आम नागरिकों को घर में सुरक्षित रहने की अपील की.
साथ ही जगह-जगह पर आम जनता ने तालियां बजाकर, घरों की छत पर खड़े होकर और नुक्कड़ नाटक कर कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया. सोहागपुर में भी आम जनता ने फूलों की वर्षा और तालियां बजाकर स्वागत किया.
इस दौरान थाना प्रभारी अजय तिवारी, पुलिस स्टाफ, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र शुक्ला और तहसीलदार सहित समस्त कर्मचारियों के द्वारा डीजे की धुन पर कोरोना संक्रमण बीमारी से बचने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए जनता से अपील की गई.वहीं स्थानीय कलाकारों ने यमराज और कोरोना राक्षस बनकर आम नागरिकों को घर में सुरक्षित रहने की अपील की.