होशंगाबाद। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 करोड़ किसानो के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ की किसान सम्मान निधि का पैसा डालेंगे.
होशंगाबाद के बाबई में किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. इस दौरान दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को संबोधित करेंगे और एक क्लिक के माध्यम से किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करेंगे. इसके पहले भी 18 दिसंबर को रायसेन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें फसल क्षतिपूर्ति के लिए 35 लाख किसानों के खाते में 16सौ करोड़ रुपए प्रदेश सरकार ने डाले थे.