होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन इटारसी का प्लेटफार्म क्रमांक एक का काम आज से शुरु होने जा रहा है. जिसके चलते आगामी 35 दिनों तक ये प्लेटफार्म बंद रहेगा, वहीं एक नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेने अब 2 या 3 नंबर पर आएंगी.
प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के इस प्लेटफार्म से अगले 35 दिन तक नहीं गुजरेगी एक भी ट्रेन - 35 दिन बंद रहेगा प्लेटफार्म 1
कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को 12 अगस्त तक बंद कर दिया है. जिसे देखते हुए इटारसी जंक्शन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर मरम्मत कार्य शुरु किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने 12 अगस्त तक सामान्य ट्रेनों का संचालन बंद रखने का फैसला लिया है, वर्तमान में सिर्फ स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं, जिससे इटारसी जंक्शन होने के कारण दबाव अभी कम है. जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे एप्रान का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है, ताकि ट्रेनों का संचालन शुरु होने से पहले निर्माण काम पूरा कर लिया जाए.
इटारसी जंक्शन प्रदेश का सबसे बड़ा जंक्शन है, जहां से हर जगह के लिए ट्रेने चलती हैं. ट्रेनों के दबाव के कारण काम टलता जा रहा था. समय के साथ इसकी ऐसी हालत हो चुकी है कि दोनों पटरियों को जोड़कर रखने वाले अधिकांश सिलीपाट टूटे हैं, जिन्हें जोड़ने के लिए लकड़ी के गुटके फंसाकर रखे गए थे, साथ ही उक्त प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों को प्रवेश करते समय दस किमी प्रति घंटे की स्पीड का काशन दिया जाता है, जबकि प्लेटफार्म पर सामान्य स्पीड 15 की होती है.