होशंगाबाद। जहां एक तरफ कोरोना महामारी के बाद 2021 में कोरोना से मुक्ति पाने के लिए लोग जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर एक और महामारी ने दस्तक दे दी है. जो है बर्ड फ्लू, प्रदेश भर में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता, सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी हो चुके है. यह बीमारी फैले न इसके लिए सरकार गंभीर है. इसी के बीच होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा जेल रोड स्थित पाठक चौक के पास एक कबूतर मृत अवस्था में मिला है.
कबूतर मिलने से आसपास के लोगों सहित पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. वार्डवासियों के द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को दी गई जिसके बाद वेटनरी स्टॉफ ने मौके पर पहुंचकर मृत कबूतर को सैंपलिंग के लिए अपने कब्जे में लिया. कोरोना महामारी के खतरे के बीच प्रदेश के कुछ जिलों में बर्ड फ्लू बीमारी ने दस्तक दे दी है, जिसको लेकर कई जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन इसको लेकर अनेक भ्रांतियां फैलाई जा रहीं है.