होशंगाबाद। इटारसी के केसला थाना क्षेत्र के अमझिरा ग्राम में एक शख्स की नदी में डूबने से मौत हो गयी. हादसा तब हुआ, जब शख्स नदी में नहाने गया था और नहाते वक्त ही उसे मिर्गी आ गयी और वह डूब गया. केसला पुलिस ने बताया कि ग्राम अमझिरा निवासी शंभूदयाल पिता भूसा सिंह भुसारे 45 वर्ष मजदूरी करके घर लौटा था.
नदीं में डूबने से शख्स की मौत, नहाते वक्त आई थी मिर्गी - Person dies
इटारसी के केसला थाना क्षेत्र में एक शख्स की नदी में डूबने से मौत हो गयी. नहाते वक्त ये हादसा हुआ है. पढ़िए पूरी खबर...
इसके बाद वो गांव के पास ही नदी के मसानिया घाट पर शाम को नहाने चला गया था. नहाने के दौरान ही उसे मिर्गी आयी और फिर वहीं डूब गया. उसके भाई शंकर सिंह भुसारे 42 वर्ष ने केसला थाने में घटना की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
घटना के बाद केसला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए इटारसी के सरकारी अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि नदी में डूबने की जानकारी गांव के लोगों ने परिजनों को दी थी. शख्स के बारे में पुलिस को जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला गया.