मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगने से शख्स की मौत, खेत में काम करते वक्त हुआ हादसा - करंट लगने से मौत

मूंग की फसल की सिंचाई करते समय 40 वर्षीय शख्स की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...

person died due to electric shock
करंट लगने से युवक की गई जान

By

Published : Jun 4, 2020, 2:21 PM IST

होशंगाबाद। एक 40 वर्षीय शख्स की करंट लगने से मौत हो गई. शख्स मूंग की फसल की सिंचाई के लिए पंप चालू करने गया था. इसी दौरान उसे करंट लग गया और वो मौके पर ही बेहोश हो गया. मामला पथरौटा थाना क्षेत्र के बीसारोड़ा गांव का है. सूचना मिलते ही शख्स को तत्काल परिजनों द्वारा शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर विवेक दुबे ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया गया कि 40 वर्षीय दुष्यंत पटेल काम के लिए दोपहर के समय पंप चालू कर मूंग की फसल की सिंचाई कर रहा था. उसी दौरान एलटी लाइन से पंप तक पहुंचने वाली सर्विस लाईन कटी होने की वजह से उसे करंट लग गया. करंट इतना भयंकर था कि वह घटना स्थल पर ही बेहोश हो गया. खेत में मौजूद परिजनों ने जब देखा, तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कंरट तेज होने के चलते उसकी जान चली गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details