होशंगाबाद।जिले के इटारसी नगर में स्थित 12 शराब दुकानों में से नाला मोहल्ला में स्थित एक देसी शराब दुकान को छोड़कर बाकि 11 देशी और विदेशी शराब दुकान को खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है. जिसका समय सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक तय किया गया है.
इन विदेशी मदिरा दुकानों में नई इटारसी, खेड़ा इटारसी, पुरानी इटारसी, इटारसी शहर और देशी मदिरा दुकानों नई इटारसी, खेड़ा इटारसी, पुरानी इटारसी, पुरानी गरीबी लाइन इटारसी, सोनासांवरी, मालवीयगंज, जबलपुर गेट और एक भांग दुकान इटारसी को शामिल किया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से करें पालन
जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि, दुकान के संचालकों को निर्देशित किया है कि, वे कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करें. शराब दुकानों के बाहर एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया जाए.