होशंगाबाद। एक ओर नगर पालिका स्वच्छता अभियान को लेकर शहर में ढिंढोरा पीट रही है, वही सच्चाई इससे कोसों दूर है. शहर में कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोग कचराघर के बीचों बीच से निकलने को मजबूर हैं. जिससे परेशान रहवासियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नगर पालिका का घेराव कर दिया.
सड़क पर कचरा फेंके जाने पर फूटा लोगों का गुस्सा, नगर पालिका का किया घेराव - kachra ghar
शहर में कई जगह लगा गंदगी का अंबार नगर पालिका द्वारा किए गए स्वच्छता अभियान को दावों की पोल खोलता जा रहा है. कचरागाड़ियां रोड़ पर ही कचरा फेंक देती हैं, जिससे रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
नगरपालिका की कचरा गाड़ियां रोड पर ही कचरा फेंक कर चली जाती हैं. कचरा घर के आसपास में रहने वाले लोगों को कचरे के बीच से ही निकलना पड़ता है. गुस्साए रहवासियों ने नगर पालिका पहुंचकर नपा अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि नगर पालिका के कर्मचारी कहीं भी कचरा फेंक कर चले जाते हैं, जिसके चलते रहवासियों को परेशानी उठानी पड़ती है.
नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि ग्राउंड के पास नगर पालिका की जमीन में कचरा फेंका जा रहा है. कीचड़ होने के कारण कचरा गाड़ियां रोड़ पर ही कचरा डाल जाती है, जिन्हें जेसीबी से अंदर ग्राउंड में डलवा दिया जाएगा.