मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूर्यग्रहण के दौरान सड़कों पर पसरा सन्नाटा, घरों में रहे लोग

होशंगाबाद में भी सूर्यग्रहण का असर देखने को मिला, जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, लोग घरों में कैद रहे.

Silence on the road
सड़कों पर पसरा सन्नाटा

By

Published : Jun 21, 2020, 7:11 PM IST

होशंगाबाद। साल के पहले सूर्यग्रहण का असर देखने को मिला. सुबह से ही मंदिरों के कपाट बंद रहे, साथ ही सड़कों पर भी सूर्यग्रहण के दौरान सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने घरों में ही रहकर मंत्रों का जाप किया और भजन-कीर्तन भी किया.

तीन घंटे के सूर्यग्रहण के दौरान लोग अपने घरों में कैद दिखे. शहर की चहल पहल वाली सड़क पर भी कोरोना और सूर्यग्रहण के कारण सन्नाटा देखने को मिला. वहीं प्रशासन ने घाट पर नहाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा था, घाटों की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया था, ताकि कोई भी स्नान न करे. सूर्यग्रहण काल तक लोगों की आवाजाही बंद रही.

जिले में कोरोना के 4 नए मरीज मिलने के चलते प्रशासन ने बाजारों को बंद करने के निर्देश दिए थे. कोरोना के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है. मार्केट में भीड़ लगाकर खड़े होने पर भी रोक लगी है, वहीं रविवार को बाजारों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details