मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहीं 'अमृतसर-2' न बन जाये इटारसी, बप्पा का विसर्जन देखने रेलवे ट्रैक पर जमा हुई भीड़ - itarsi news

इटारसी की मेहरागांव नदी में तेज बहाव में श्रद्धालु गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं, जबकि लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर विसर्जन देख रहे हैं.

बप्पा का विसर्जन देखने रेलवे ट्रैक पर जमा हुई भीड़

By

Published : Sep 12, 2019, 8:05 PM IST

होशंगाबाद। मेहरागांव नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु नदी पर बने पुल पर खड़े होकर प्रतिमाओं को विसर्जित करते हैं, जबकि लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर गणपति विसर्जन देखते हैं.

बप्पा का विसर्जन देखने रेलवे ट्रैक पर जमा हुई भीड़
इटारसी की मेहरागांव नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है, जहां लोग रेलवे ट्रैक पर बच्चों को लेकर विसर्जन देखते नजर आए, जबकि नदी का बहाव भी काफी तेज था और पानी पुल के ऊपर से बह रहा था.प्रशासन की तरफ से सुरक्षा का कुछ भी इंतजाम नहीं किया गया था और न ही इस ओर ध्यान दिया गया. लोगों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details